logo-image

IND vs NZ: टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

‘स्टफ.को.एनजेड’ ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ‘दुर्भाग्य से मार्टिन इस टी20 श्रृंखला के लिए समय पर नहीं उबर पाया है जिसमें पांच दिन में तीन मैच खेले जाने वाले हैं.’

Updated on: 04 Feb 2019, 11:14 AM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) के सीनियर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) की जगह आलराउंडर जिमी नीशाम लेंगे जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में खेले थे.

‘स्टफ.को.एनजेड’ ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ‘दुर्भाग्य से मार्टिन इस टी20 श्रृंखला के लिए समय पर नहीं उबर पाया है जिसमें पांच दिन में तीन मैच खेले जाने वाले हैं.’

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कहा, ‘वह हमारी सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन हमें विस्तृत तस्वीर देखनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि उसकी चोट सही हो जाए.’

और पढ़ें: IND vs NZ: आईसीसी बनी महेंद्र सिंह धोनी की फैन, बल्लेबाजों को दी इस बात की चेतावनी 

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को भारत के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पूर्व चोट लगी थी और अब उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ अगले हफ्ते से होने वाली श्रृंखला के साथ वापसी पर टिकी हैं.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला वेलिंगटन में 6 फरवरी को शुरू होगी. दूसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में आठ फरवरी और अंतिम मैच हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम में युवा आलरांडर डेरिल मिशेल को भी शामिल किया गया है जो टीम के पूर्व कोच जान मिशेल के बेटे हैं.

और पढ़ें: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड को ICC रैंकिंग में हुआ नुकसान, चौथे नंबर पर खिसका 

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, स्काट कुगेलिन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रोस टेलर.