logo-image

IND vs AUS, 4th Test: सिडनी में पुजारा ने तोड़ा 90 साल पुराना रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

IND vs AUS, 4th Test: इस मैच में भले ही भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) दोहरे शतक से चूक गए हो लेकिन इस दौरान उन्होंने 90 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ अपना नाम एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया.

Updated on: 04 Jan 2019, 11:12 AM

नई दिल्ली:

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 120) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लिया है. इस मैच में भले ही भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) दोहरे शतक से चूक गए हो लेकिन इस दौरान उन्होंने 90 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ अपना नाम एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया.

सिडनी में खेली अपनी बड़ी शतकीय पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में किसी सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं (सीरीज में चार या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी). वह अभी इस दौरे पर तक 1258 गेंदें खेल चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) 193 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर कॉट ऐंड बोल्ड हो गए.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने इंग्लैंड के हर्बट सटक्लिफ के 1928 की एशेज सीरीज के दौरान बने रिकॉर्ड को तोड़ा. सटक्लिफ ने 4 मैचों की सात पारियों में 1237 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने इस दौरान 50.71 की औसत से 355 रन बनाए थे. इस दौरे पर उन्होंने एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाईं. इंग्लैंड ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी.

चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की पारी ने मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. वह इस सीरीज में 3 शतक लगा चुके हैं. इस सीरीज में वह 30 घंटे से ज्यादा का समय क्रीज पर बिता चुके हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने इस सीरीज में कई भारतीय बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ा. भारत की ओर से यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. द्रविड़ ने 2003-2004 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1203 गेंदों का सामना किया था. द्रविड़ के बाद विराट कोहली (1093) और वीवीएस लक्ष्मण (906) का नंबर आता है.

इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने इस सीरीज में 500 रनों का आंकड़ा भी पार किया. वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) में किसी टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2014-15 में 692 रन बनाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने 2003-04 के दौरे में 619 रन बनाए थे.