logo-image

IND vs AUS : शतक लगाने के बाद पुजारा ने कहा- कठिन है पिच, लेकिन मैच जिताने के लिए काफी स्कोर

भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच को जिताने के लिए पहली पारी में बनाया गया स्कोर पर्याप्त है.

Updated on: 27 Dec 2018, 05:25 PM

मेलबर्न:

भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच को जिताने के लिए पहली पारी में बनाया गया स्कोर पर्याप्त है. भारत ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 7 विकेट पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है.

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं.

पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इस पिच पर रन बनाना मुश्किल है. यदि हम पहले दो दिनों को देखें तो स्कोर कम हैं. इस लिहाज से मैं यह कह सकता हूं कि एक दिन में 200 रन बनाना मुश्किल काम है. इसलिए मेरा मानना है कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं.'

पुजारा ने 319 गेंदों का सामना किया और 106 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने विकेट पर 116.5 ओवर बिताए. उन्होंने कहा कि पिच अब बदल रही है इसलिए अब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा.

पुजारा ने कहा, 'जैसा कि आज (दूसरे दिन) हमने देखा पिच ने कांटा बदलना शुरू कर दिया है और इसमें इसमें असमान उछाल भी है. आज और कल (पहले दिन) की बल्लेबाजी में मुझे काफी असमानता महसूस हुई है और मुझे नहीं लगता है कि अब इस पर बल्लेबाजी करना आसान होगा.'

और पढ़ें : IND vs AUS, 3rd Test: मेलबर्न में विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, तोड़ा राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब कल (तीसरे दिन) इस पर बल्लेबाजी मुश्किल होगी. अगर हमारे गेंदबाज अनुशासित गेंदबाजी करते हैं तो ये स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा.

भारत को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों का अहम योगदान रहा.

और पढ़ें : Ball Tampering Scandal पर स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के बयान से दुखी हुए रिकी पॉन्टिंग, कही यह बड़ी बात

पुजारा ने कहा, 'अपने शतक तक पहुंचने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करना पड़ा है. इसके लिए मैंने करीब चार से अधिक सत्र विकेट पर बिताए हैं. जब भी मैंने शतक पूरा किया है तो वह तीन से चार सत्रों में पूरा किया है. लेकिन इस मैच में मुझे लगता है कि अपने शतक तक पहुंचने के लिए मुझे चार से अधिक सत्र लगे हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह एक चुनौतीपूर्ण पिच है. एक बल्लेबाज के रूप में इस पिच पर रन बनाने के लिए मुझे काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा है. इसके अलावा असमान उछाल का भी सामना करना पड़ा है.'

और पढ़ें : IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाया मयंक अग्रवाल का मजाक, मांगनी पड़ी माफी