logo-image

ICC World Cup 2019 : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में ये मिली जिम्मेदारी

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) को देखते हुए वेस्टइंडीज ने कुछ बदलाव किया है.

Updated on: 07 May 2019, 11:04 AM

highlights

  • क्रिस गेल ने 289 वनडे मैचों में 10151 रन बनाए
  • 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं
  • गेल ने अबतक सर्वाधिक 25 शतक जड़े 

नई दिल्ली:

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) को देखते हुए वेस्टइंडीज ने कुछ बदलाव किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को विंडीज विश्व कप टीम का उप कप्तान बनाया. वहीं, टीम की कमान जेसन होल्डर संभालेंगे. बता दें कि आईपीएल 2019 (IPL 2019) में क्रिस गेल का प्रदर्शन शानदार रहा है.

ये है क्रिस गेल का वनडे करियर

39 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए 289 वनडे मैचों में 10151 रन बनाए हैं. गेल वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 25 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी है. महान कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा के बाद 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले क्रिस गेल सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.

वर्तमान में गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर हैं. अगर आईपीएल की तरह उनका बल्ला वर्ल्ड कप में गरजा तो वह वनडे में ब्रायन लारा (10405) और एमएस धोनी (10500) को पीछे छोड़ सकते हैं.

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम: (दो खिताब-1975, 1979)

जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमसय