logo-image

CWG 2018: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय ने दिलाया भारत को गोल्ड

भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया।

Updated on: 09 Apr 2018, 08:55 AM

गोल्ड कोस्ट:

भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया। बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता है।

वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

जीतू ने फाइनल में कुल 235.1 अंक हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मिथारवल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल आस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने जीता। उन्होंने कुल 233.5 अंक हासिल किए।

और पढ़ें: IPL 2018: आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले राहुल कौन हैं