logo-image

NEET Exam 2017: परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे इसे डाउनलोड करें

मेडिकल के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिटकार्ड जारी कर दिया गया है।

Updated on: 24 Apr 2017, 02:55 PM

नई दिल्ली:

मेडिकल के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिटकार्ड जारी कर दिया गया है। इसकी परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाने वाली है। सीबीएसई ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

सीबीएसई ने एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है जिसके कारण वेबसाइट का सर्वर थोडी़ समस्या अधिक होने की वजह से पहले वेबसाइट के सर्वर में भी कुछ दिक्कत आ रही थी।

सीबीएसई ने कहा है, 'हमारे सर्वर में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। हम इसके असुविधा के लिये माफी मांगते हैं।'

और पढ़ें: घाटी की मौजूदा हालत को लेकर पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती

नीट 2017 की परीक्षा 7 मई 2017 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, ओडिया, मराठी, बंगाली, असमी, तेलगु, तमिल और कन्नड़ सहित दस भाषाओं में आोजित होगी। कुछ भाषाओं को पहली बार शामिल किया गया है। लेकिन उर्दू में परीक्षा का आयोजन इस बार भी नहीं हो पाएगा।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

नीट 2017 के लिये पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (cbseneet.nic.in)

होम पेज पर परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरकर सर्च करें

इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें

ध्यान रहे एग्जाम देने जाते वक्त एडिमट कार्ड जरूर ले जाएं, नहीं तो एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

और पढ़ें: मोदी सरकार का प्लान, गायों को मिलेगा UID, सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट