logo-image

EPFO ने शुरू की नई सुविधा, अब खुद दर्ज करा सकेंगे नौकरी छोड़ने की तारीख

EPFO की इस सुविधा के शुरू होने के पहले तक खाताधारकों को अपनी कंपनी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था. दरअसल, कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता है वो कंपनी ही नौकरी छोड़ने की तारीख को दर्ज करती थी.

Updated on: 22 Jan 2020, 02:59 PM

नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation-EPFO): प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, ईपीएफओ ने खाताधारकों के लिए नौकरी छोड़ने की तारीख को खुद दर्ज करने की सुविधा को शुरू कर दिया है. नई सुविधा शुरू होने के बाद से खाताधारक अब ऑनलाइन नौकरी छोड़ने की तारीख को खुद दर्ज कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: इस बार बजट में रेलवे को मिल सकते हैं कई तोहफे, जानें कितना हो सकता है रेल बजट

पहले कंपनी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था
इस सुविधा के शुरू होने के पहले तक खाताधारकों को अपनी कंपनी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था. दरअसल, कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता है वो कंपनी ही नौकरी छोड़ने की तारीख को दर्ज करती थी. हालांकि कई बार तारीख में गड़बड़ी होने पर खाताधारकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. हालांकि अब कर्मचारियों को इस तरह की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बढ़ सकता है सेक्शन 80C के तहत मिलने वाला छूट का दायरा

तारीख को दर्ज कराने की ये है प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड के जरिए EPFO पोर्टल को लॉग इन करना होगा
  • मैनेज सेक्शन में जाकर एग्जिट मार्क पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रक्रिया के बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से PF अकाउंट नंबर को चुनने का विकल्प मिलेगा
  • इस प्रक्रिया के बाद नौकरी छोड़ने की तारीख और छोड़ने की वजह भरने का विकल्प भरना होगा. इसके बाद रीक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी को भरने के बाद OK Tab पर क्लिक करना होगा
  • कंपनी छोड़ने के दो महीने से पहले नौकरी छोड़ने की तारीख को दर्ज नहीं किया जा सकता