logo-image

Sensex Open Today 25th Nov: सेंसेक्स में 250 प्वाइंट का उछाल, निफ्टी 12,000 के करीब

Sensex Open Today 25th Nov: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 80.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,439.66 के स्तर पर खुला.

Updated on: 25 Nov 2019, 11:17 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 25th Nov: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में तेजी के बलबूते बंबई शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक का उछाल दर्ज किया गया. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सहित कुछ अन्य प्रमुख शेयरों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 213.78 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 40,573.19 अंक पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: सीमित इनकम से भी बचा सकते हैं पैसा, बस करना होगा ये जरूरी काम

इसी प्रकार व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 57.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 11,972.05 अंक पर रहा. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 2.48 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 2.30 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.33 प्रतिशत, सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, वेदांता 1.27 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.82 प्रतिशत ऊंचा रहा. इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को सेंसेक्स 40,359.41 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 11914.40 अंक पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) आज की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के लिए क्यो हैं जरूरी, जानें यहां

मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी
सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 80.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,439.66 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,922.45 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rabi Crop Sowing 2019: सही दाम नहीं मिलने से चने की बुआई 22 फीसदी घटी, गेहूं की खेती में दिलचस्पी ले रहे किसान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)