logo-image

Petrol Diesel Prices: नोएडा-गाजियाबाद में फिर बदले तेल के भाव, चेक करें नए रेट

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है. जिसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर पड़ रहा है. इंटरनेशल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है

Updated on: 11 Apr 2023, 08:30 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है
  • इंटरनेशल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास 
  • ब्रेंट क्रूड का रेट टूटकर 84.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया है

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है. जिसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर पड़ रहा है. इंटरनेशल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है. आज यानी मंगलवार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का रेट टूटकर 84.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्ल्यूआई क्रूड भी गिरावट के साथ 79.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. 

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव

तेल कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा ) में पेट्रोल और डीजल 18 पैसे महंगा हुआ, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.94 रुपए प्रति लीटर और 90.11 रुपए लीटर हो गए हैं. वहीं, गाजियाबाद में भी तेल सस्ता हुआ. यहां 14 पैसे की गिरावट के साथ पेट्रोल 96.44 रुपए पर लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपए लीटर हो गया है. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल का भाव प्रति लीटर डीजल का भाव प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.94 रुपये 90.11 रुपये
6 गाजियाबाद 96.44 रुपये   89.62 रुपये

हर रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की नई व्यवस्था के अनुसार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हर रोज बड़ा अपडेट होता है, जो सुबह 6 बजते ही लागू हो जाते हैं. इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए भाव की लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भावों में फेरबदल देखने को मिलता है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और दूसरी चीजें एड करने बाद इसका रेट बढ़ जाता है.