logo-image

Petrol Diesel Prices: देश के इन शहरों में अचानक घट गए तेल के दाम, चेक करें ताजा रेट लिस्ट

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में आज यानी शनिवार को कच्चे तेल पर फिर एक बार तेजी देखने के मिली. कच्चे तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.66 डॉलर यानी 2.13 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल हो गई

Updated on: 11 Feb 2023, 09:42 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में आज यानी शनिवार को कच्चे तेल पर फिर एक बार तेजी देखने के मिली. कच्चे तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.66 डॉलर यानी 2.13 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल हो गई. जबकि ब्रेंट क्रूड के दामों में 1.89 डॉल से 2.24 प्रतिशत का उछाल आया, जिसके बाद यह 79.94 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों का ताजा अपडेट देती हैं. जिसके तहत आज कई राज्यों में तेल की कीमतें बदली-बदली नजर आ रही हैं. 

UP में हादसा दर हादसा: बरेली और इटावा में 6 तो नोएडा में एक की मौत और दर्जनों घायल

माना जा रहा था कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का प्रभाव पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर पड़ना तय है. लेकिन वास्तविक स्थित इसके बिल्कुल विपरीत नजर आई. देश के कई राज्यों में तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई. गुजरात की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 70 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपए और 92.17 रुपए बिक रहा है. वहीं, राजस्थान में पेट्रोल के दाम 38 पैसे गिरे और डीजल के रेट में भी 34 पैसे की कमी आई, जिसके बाद यहां तेल की कीमतें 108.17 रुपए और 93.44 रुपए प्रति लीटर बनी है. पंजाम में भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है. यहां पट्रोल और डीजल के दामों में 26 पैसे और 25 पैसे की गिरावट देखी गई. जिसके बाद राज्य में पट्रोल-डीजल क्रमशः 97.55 रुपए और 87.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. 

भारत के बड़े शहरों में आज पेट्रोल और डीजल का भाव

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये 
4 कोलकाता 106.03 रुपये  92.76 रुपये
5 नोएडा  96.58 रुपये 89.75 रुपये 
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 लखनऊ 96.57 रुपये  89.76 रुपये
8 पटना 108.12 रुपये 94.86 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये  79.74 रुपये