logo-image

Petrol Diesel Price Today: गाड़ी में पेट्रोल डलवाने से पहले चेक कर लें तेल का भाव, कई शहरों में बदला रेट

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में हुए फेरबदल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं

Updated on: 23 May 2023, 09:00 AM

highlights

  • ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है
  • डब्ल्यूटीआई के रेट में भी 0.44 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि देखने को मिली
  • देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं

New Delhi:

Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के अनुसार ब्रेंट क्रूड 0.39 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि डब्ल्यूटीआई के रेट में भी 0.44 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि देखने को मिली और 71.99 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड ऑयल की कीमतों में हुए फेरबदल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के भाव आज भी स्थिर बने हुए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Note Exchange: आज से चेंज होंगे 2000 रुपए के नोट, जानें रुपए बदलने के नियम और पूरी प्रक्रिया

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
5 जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
6 पटना 107.24 रुपये  94.04 रुपये
7 लखनऊ 96.62 रुपये 89.81 रुपये
8 चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
9 नोएडा 97.00 रुपये 90.14 रुपये
10 गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
11 हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये

यह खबर भी पढ़ें-  Weather Update: दिल्ली-NCR में आज बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, जानें अपने शहर का हाल

रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि  पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.