logo-image

Amazon Prime का मासिक सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ 129 रुपये में

लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अमेजन इंडिया (Amazon India) यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है।

Updated on: 22 Jun 2018, 11:18 PM

नई दिल्ली:

लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अमेजन इंडिया (Amazon India) यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। कंपनी 129 रुपए में ये ऑफर दे रही है। यूजर्स अब केवल 129 रुपए खर्च करके प्राइम मेंबरशिप पा सकते हैं।

हालांकि, यह सिर्फ नॉन-अमेज़न प्राइम मेंबर को ही दिखाई दे रहा है। Amazon Prime वर्तमान में यूज़र को वन-डे डिलीवरी, छूट के साथ समान दिन डिलीवरी, प्राइम वीडियो, अमेज़न म्यूज़िक का लाभ देती है।

नई स्कीम में अब नॉन-प्राइम सब्सक्राइबर अमेजन प्राइम की सर्विस महज 129 रुपये महीने में ले सकते हैं।

इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन आप 999 रुपये में ले सकते हैं। यदि यूजर्स एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं, तो वह नेट बैंकिंग या किसी अन्य पेमेंट तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि Amazon Prime की भारत में शुरुआत जुलाई 2016 में हुई थी। उस वक्त इसकी प्रमोशनल कीमत 499 रुपये थी, जिसमें यूज़र को सालाना प्लान का लाभ मिला था।