logo-image

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच सस्ता हुआ तेल, ये हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि वैश्विक बाजार में कच्चा तेल महंगा हो गया.

Updated on: 21 Apr 2024, 11:00 AM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. हालांकि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिल रही है. रविवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गईं. लेकिन देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें कम हो गईं. 21 अप्रैल को डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.50 प्रतिशत यानी 0.41 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये बढ़कर 83.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम 0.21 प्रतिशत यानी 0.18 डॉलर चढ़कर 87.29 डॉलर प्रति बैलर हो गया. देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर अधिकतर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज राजस्थान में करेंगे चुनावी रैली, जालौर और बांसवाड़ा में करेंगे विजय शंखनाद सभा को संबोधित

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज (रविवार) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 20-19 पैसे की गिरावट हुई. इसके बाद ये 94.74 और 87.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.65 और डीजल 16 पैसे गिरकर 87.77 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 94.70 और डीजल 8 पैसे गिरकर 87.78 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के चित्तौरगढ़ में पेट्रोल-डीजल 5-3 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 104.67 और 90.18 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के कैमूर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 8-7 पैसे सस्ता होकर 107.02 और 93.77 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Maldives Elections: मोहम्मद मुइज्जू की अग्नि परीक्षा, संसदीय चुनाव के लिए मतदान आज, 28 अप्रैल को आएंगे परिणाम

यहां बढ़े ईंधन के दाम

यूपी के मुरादाबाद में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें 31-33 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.15 और 88.30 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 12-14 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.65 और 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 94.87 और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 88.01 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल-डीजल 33-39 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.58 और 87.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान के जालौर में पेट्रोल-डीजल 16-15 पैसे महंगा होकर 105.80 और 91.20 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के बेगूसराय में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 105.05 और डीजल 6 पैसे चढ़कर 91.90 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत

चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर

चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल-डीजल 103.94 और 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है.