logo-image
लोकसभा चुनाव

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, इन शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.56 रुपये लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 6 पैसे गिरकर 89.75 रुपये लीटर पर आ गए.

Updated on: 17 Aug 2023, 08:36 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
  • देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
  • दिल्ली-मुंबई-कोलकाता में तेल के दाम स्थिर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे थे. गुरुवार को गिरावट के बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 78.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसकी कीमत में आज 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज 0.43 फीसदी की कमी देखने को मिली. इसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 83.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. कच्चे तेल की कीमत में हुई कटौती का असर भारत के कई शहरों में देखने को मिला और तेल के दाम कम हो गए.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंद्रयान- 3 के लिए आज का दिन अहम, लैंडर-प्रोपल्शन मॉड्यूल होंगे अलग, अगले हफ्ते चांद पर लैंडिंग

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.56 रुपये लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 6 पैसे गिरकर 89.75 रुपये लीटर पर आ गए. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 107.42 रुपये लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल के दाम 3 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये लीटर हो गए हैं.

आगरा में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपये लीटर हो गई है. जबकि डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. उधर राजस्तान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 108.45 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव 3 पैसे गिरकर 93.69 रुपये लीटर हो गया है. अजमेर में पेट्रोल और डीजल के दाम 6-6 पैसे कम होकर क्रमशः 108.38 और 93.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, ये है IMD का अपडेट

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के दाम

देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन चेन्नई में तेल के दाम में कटौती हुई है. यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे कम होकर 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये लीटर चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर तो डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये लीटर तो डीजल 92.76 रुपये लीटर चल रहे हैं.