logo-image

'पद्मावती' विवाद पर शाहिद कपूर बोले- रतन सिंह के किरदार को समझेंगे दर्शक

उनका मानना है कि यह एक ऐसा किरदार है, जो आजकल के लोगों को 'बेहतर' बनने के लिए प्रेरित करेगा।

Updated on: 07 Dec 2017, 09:18 PM

नई दिल्ली:

लंबे समय से 'पद्मावती' पर जारी विवाद पर अभिनेता शाहिद कपूर सामने आए हैं। 'पद्मावती' में महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद का कहना है कि दर्शक उनके किरदार को समझेंगे।

उनका मानना है कि यह एक ऐसा किरदार है, जो आजकल के लोगों को 'बेहतर' बनने के लिए प्रेरित करेगा।

एक बयान के मुताबिक, पत्रिका जीक्यू इंडिया के दिसंबर 2017 अंक के लिए के लिए दिए साक्षात्कार में 'पद्मावती' में रानी पद्मावती के पति और योद्धा राजा रावल रतन सिंह के रूप में अपनी भूमिका पर चर्चा करते हुए शाहिद ने प्रेरणादायक किरदारों की आवश्यकता पर जोर दिया।

शाहिद ने कहा, 'मुझे याद है जब 'ग्लैडिएटर' आई थी और रसल क्रो ने मैक्सिमस की भूमिका निभाई थी। यह किरदार इतना अच्छा लगा था कि इसके वास्तविक होने पर ही संदेह उठ जाए, लेकिन इसने मुझे बहुत प्रेरित किया था। यह मेरे लिए एक मजबूत संदर्भ था क्योंकि मैं हैरान था कि आप ऐसा किरदार किस तरह निभाते हैं, जो इतना अच्छा होता है और लोगों से जुड़ जाता है।'

और पढ़ें: BARC TRP ratings week 48: 'कुंडली भाग्य' का जादू बरकरार, 'बिग बॉस' की फिर हुई एंट्री

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी सिनेमा में हमें कुछ करने के लिए प्रेरित करने की शक्ति होती है। बिल्कुल, कुछ अच्छे किरदार निभाने बहुत मायने रखते हैं, जो असली हों।'

और पढ़ें: 'नीच' राजनीति पर खफा राहुल, मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी से मांगी माफी