logo-image

फिल्म 'पानीपत' के लिए बनेगा भव्य शनिवार वाड़ा, आशुतोष गोवारिकर ने किया भूमि पूजन

फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक और पीरियड ड्रामा फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बन रही फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई है।

Updated on: 20 Apr 2018, 10:25 AM

नई दिल्ली:

फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक और पीरियड ड्रामा फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बन रही फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई है।

गोवारिकर अपनी पीरियड ड्रामा फिल्मों में सेट के जरिए उस समय के माहौल और लुक को तैयार करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। गोवारिकर अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के सेट के लिए शनिवार वाड़ा का फिर से निर्माण कर रहे हैं।

शनिवार वाड़ा पेशवा साम्राज्य का किला था। गोवारिकर ने गुरुवार को एक 'भूमि पूजन' की तस्वीर साझा की।

गोवारिकर ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा, 'अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार वाड़ा को फिर से उतना ही बड़ा बनाया जा रहा है।'

और पढ़ें: टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में दीपिका पादुकोण और विराट कोहली शामिल

इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है।

फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

बता दें कि पानीपत के मैदान पर ऐसी तीन ऐतिहासिक लड़ाईयां लड़ी गईं, जिन्होंने पूरे देश की तकदीर और तस्वीर बदलकर रख दी।

पानीपत की तीसरी और अंतिम लड़ाई 250 साल पहले 1761 को मराठा सेनापति सदाशिव राव भाऊ और अफगानी सेनानायक अहमदशाह अब्दाली के बीच हुई थी। इस लड़ाई में मराठाओं को विजय नहीं मिल पाई थी

और पढ़ें: Pics- मिजवान फैशन नाईट में दिखी दीपिका-रणबीर की केमिस्ट्री, सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

(इनपुट- आईएएनएस)