logo-image

सपा-कांग्रेस के गठबंधन से यूपी में विकास का तूफान आएगा:राहुल गांधी

यूपी में पहले चरण के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं।

Updated on: 05 Feb 2017, 07:36 PM

नई दिल्ली:

यूपी में पहले चरण के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं।

कानपुर में एक साझा चुनावी रैली में राहुल-अखिलेश बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने रैली के दौरान पीएम के समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल उठाने के बाद राहुल ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन गंगा और यमुना नदी के मिलन की तरह है।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ रैली: मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा 'बदलाव की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश'

राहुल गांधी ने कानपुर रैली में कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन का एक ही मकसद है और वो है फासीवादी ताकतों को सत्ता से दूर रखना। इसके साथ ही राहुल ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की तारीफ करते हुए  कहा ये गठबंधन यूपी में विकास का तूफान लाएगा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहुजन सामाज पार्टी की अध्यक्ष मायावाती ने कहा,' बीजेपी आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है'

यूपी के 403 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होने हैं।