logo-image

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में मायावती (Mayawati) की पार्टी बसपा (BSP) ने इस मामले में मार ली बाजी

Maharashtra Assembly Elections : सबसे ज्यादा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) चुनाव लड़ रही है. बसपा 262 सीटों पर व भाजपा 164 सीटों पर लड़ रही है. हालांकि भाजपा के निशान पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पाटी आठ सीटों पर लड़ रही है.

Updated on: 18 Oct 2019, 09:41 AM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतदान और 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे. राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. विधानसभा चुनाव में कुल 3237 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 1400 है. चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी सूचना के मुताबिक, सबसे ज्यादा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) चुनाव लड़ रही है. बसपा 262 सीटों पर व भाजपा 164 सीटों पर लड़ रही है. हालांकि भाजपा के निशान पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पाटी आठ सीटों पर लड़ रही है.

यह भी पढ़ें : क्‍या विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने मान ली हार? चुनाव प्रचार से सोनिया-राहुल ने क्‍यों पीछे खींचे पांव

इसी तरह कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है. शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

उम्रवार मतदाताओं की बात करें तो 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,06,76,013 है. 25 से 40 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 3,13,13,396 और 40-60 वर्ष के वोटर्स की संख्या 3,25,39,026 है, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,51,93,584 है.

यह भी पढ़ें : FATF की बैठक आज, पाकिस्‍तान को ब्‍लैकलिस्‍ट करने पर हो सकता है फैसला

मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी विधानसभा सीट पनवेल है जहां 5,54,827 मतदाता हैं. वर्धा सबसे छोटी विधानसभा सीट है, जहां पर 2,77,980 मतदाता हैं.