logo-image

आतंकियों के पनाहगार पाक को अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेताया, भारत को सराहा

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान के दौरे से पहले उसे चेताते हुए कहा कि तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे।

Updated on: 23 Oct 2017, 11:36 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान के दौरे से पहले उसे चेताते हुए कहा कि तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे।

टिलरसन ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना की। अमेरिकी विदेश मंत्री बुधवार को भारत दौरे पर आएंगे।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में टिलरसन ने कहा, 'पाकिस्तान को यह खुद झांकना होगा कि वह जिसका सामना कर रहा है। पाकिस्तान के भीतर तमाम आतंकी संगठन सुरक्षित पनाहगाह पाए हुए हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ मिलकर स्थिर और सुरक्षित पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।'

टिलरसन ने कहा, 'अमेरिका का पाकिस्तान से संबंध शर्तों पर आधारित है, यह इस पर निर्भर है कि पाकिस्तान जरूरी कार्रवाई करता है या नहीं।'

और पढ़ें: कश्मीर में बातचीत की मोदी सरकार की पहल पर अलगाववादियों ने साधी चुप्पी

टिलरसन ने कहा, 'अपना स्थिर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान में शांति और सुलह की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, टिलरसन प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ चार्चा करेंगे।

टिलरसन ने कहा, 'हम मानते हैं कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत एक अहम और सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। वह (भारत) अफगानिस्तान में अहम आर्थिक गतिविधियां और रोजगार सृजन कर रहे हैं जो अफगानिस्तान के भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।'

और पढ़ें: जापान में फिर से आबे सरकार, गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत