logo-image

कश्मीर बॉर्डर पर तनाव के बीच भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान NSA से की मुलाक़ात

भारतीय हाई कमीशन सूत्र ने दोनों देशों के बीच बातचीत की ख़बर को सही बताया है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में यह बैठक हुई।

Updated on: 03 Apr 2018, 08:32 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नसीर ख़ान जंजुआ से इस्लामाबाद में मुलाक़ात की और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की।

भारतीय हाई कमीशन सूत्र ने दोनों देशों के बीच बातचीत की ख़बर को सही बताया है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में यह बैठक हुई।

हालांकि सूत्रों ने इस बैठक में क्या बातचीत हुई इसको लेकर कोई जानकारी अब तक साझा नहीं की है। उनका कहना है कि यह एक औपचारिक बैठक थी।

वहीं विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पाकिस्तानी अख़बार की माने तो इस बैठक में मुख्य तौर पर कश्मीर में संघर्ष की स्थिति पर बातचीत हुई है।

वहीं एक्सप्रेस ट्रिब्युन के मुताबिक कश्मीर में भारत द्वारा कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर जंजुआ ने भारत के सामने कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है।

और पढ़ें- SC/ST एक्ट पर पुनर्विचार याचिका, सुप्रीम कोर्ट का राहत से इनकार, कहा-विरोध करने वालों ने नहीं पढ़ा फैसला