logo-image

NAHI Deadline: सिर्फ 2 दिन में बंद हो जाएगी पेटीएम की ये अहम सर्विस, NHAI ने की गाइडलाइन जारी

नेशल हाईवेज ऑथेरिटी के मुताबिक फिलहाल 39 बैंकों की लिस्ट जारी की गई है. जिन्हें फास्टैग लेने के लिए मान्य किया गया है. पेटीएम पेमेंट बैंक को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इसलिए 15 मार्च तक सभी यूजर्स नया फास्टैग ले लें.

Updated on: 13 Mar 2024, 04:32 PM

highlights

  • एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की रिवाइज लिस्ट की जारी 
  • 15 मार्च के बाद सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने के निर्देश
  • संसोधित कुल 39 बैंकों को किया गया लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली :

NAHI Guidelines: अगर आप भी पेटीएम पेमेंट से जुड़े फास्टैग को यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सिर्फ 2 दिन बाद ये फास्टैग बंद हो जाएंगे. एनएएचआई ने गाइडलाइन जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग जारी करने वाली लिस्ट से बाहर कर दिया है. साथ ही 15 मार्च 2024 तक सभी को अपने फास्टैग बदलने की अपील की गई है. अन्यथा आप टोल पार नहीं कर सकेंगे. इस लिस्ट में अब 39 बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) को शामिल किया गया है. आपको बता दें किं  NHAI ने फरवरी में 32 बैंकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट पेटीएम पेमेंट बैंक को बाहर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : DA Hike: यूपी के कर्मचारियों को मिला होली का गिफ्ट, सरकार ने डीए में किया 4 % इजाफा

15 मार्च कर सकते हैं यूज
आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े फास्टैग को यूजर्स सिर्फ 2 दिन और यूज कर सकते हैं. जैसे ही खाते का बैलेंस खत्म होगा. आपको दूसरे किसी बैंक का पेटीएम लेना होगा. यानि इस दिन के बाद आप इसे टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है. एनएएचआई की गाइडलाइन के मुताबिक रिवाइज लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) का नाम शामिल नहीं है. इसलिए समय रहते अपना फास्टैग आपको बदलना होगा. 

39 बैंकों के नाम शामिल
नेशल हाईवेज ऑथेरिटी के मुताबिक फिलहाल 39 बैंकों की लिस्ट जारी की गई है. जिन्हें फास्टैग लेने के लिए मान्य किया गया है.  इस लिस्ट में ऑथराइज्ड बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नाम शामिल किये गये हैं. नई लिस्ट में देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक HDFC बैंक, ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक को शामिल किया गया है. 

नए फास्टैग के लिए क्या करें? 
अगर आपको नया फास्टैग चाहिये तो फोनपे से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल में फोनपे ओपन करें और यहां बाय फास्टैग पर टैप करें.अपना पैन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें और कंटिन्यू पर टैप करें.अगले पेज में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें. अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें.