logo-image

IRCTC: त्योहारी सीजन में लें घुमकड़ी का आनंद, IRCTC सिर्फ इतने रुपए में करा रहा है थाईलैंड की सैर

IRCTC Thailand Tour Package: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश घूमने जाए. लेकिन कई बार बजट आड़े आ जाता है. क्योंकि विदेशी सैर काफी महंगी पड़ती है. यदि आपके मन में भी इस तरह के विचार आते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

Updated on: 04 Oct 2023, 12:12 PM

highlights

  • फ्लाइट टूर में कई अन्य सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
  • सुरक्षा व अंग्रेजी के गाइड की भी रहेगी व्यवस्था
  • थाईलैंड में एसी बस से कराया जाएगा सफर, शानदार होटल में रहेगी रुकने की व्यवस्था

नई दिल्ली :

IRCTC Thailand Tour Package: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश घूमने जाए. लेकिन कई बार बजट आड़े आ जाता है. क्योंकि विदेशी सैर काफी महंगी पड़ती है. यदि आपके मन में भी इस तरह के विचार आते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको सस्ते में थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है. यही नहीं इंडिया से थाईलैंड जाने के लिए आपको फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी. साथ ही वहां जाकर आपको एसी बस से सफर कराया जाएगा. थाईलैंड में आपको शानदार होटल में रुकाया जाएगा. आईये जानते है टूर पैकेज का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा. 

यह भी पढ़ें : EV: अब पेट्रोल-डीजल से भी सस्ते में मिलेंगे इलेट्रिक वाहन, पॅालिसी में बदलाव करेगी सरकार

खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया गया टूर पैकेज 
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस खास टूर पैकेज का नाम इस टूर पैकेज का नाम TREASURES OF THAILAND EX MUMBAI रखा है. आईआरसीटीसी के मुताबिक यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. टूर की शुरुआत 28 अक्टूबर को मुंबई से होगी. टूर पैकेज की अवधि की अगर बात करें तो 4 रात व 5 दिनों के लिए इसे डिजाइन किया गया है. खाने-पीने से  लेकर ठहरने तक की व्यवस्था आईआरसीटसी की ओर से मिलेगी. इसके अलावा सैलानियों को थाईलैंड में कई खूबसूरत स्थानों पर घूमाने के लिए अंग्रेजी गाइड की व्यवस्था की गई है... 

इतना आएगा खर्च
अगर आप अकेले यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 67,300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पे करना होगा. वहीं यदि आप दो लोगों के साथ बुकिंग कराएंगे तो यह किराया घटकर 58,900 रुपये रह जाएगा. तीन लोगों के साथ भी आपको 58,900 रुपये ही किराया पे करना होगा. यदि बच्चा आपके साथ है तो उसका किराया अलग से निर्धारित किया गया है. इच्छुक सैलानी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी सीट बुक कर सकते हैं...