logo-image

January 2023 में भी 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays January 2023: नया साल आने में महज 4 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2023 में भी 11 दिन बैंक की छुट्टी (Bank Holidays)रहने वाली है. हालांकि नए जमाने में ज्यादातर बैं

Updated on: 26 Dec 2022, 07:06 PM

highlights

  • दूसरे व चौथे शनिवार को है साप्ताहिक अवकाश 
  • अलग-अलग राज्यों में स्थानीय छुट्टियों के हिसाब से खुलेंगे बैंक 

नई दिल्ली :

Bank Holidays January 2023: नया साल आने में महज 4 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2023 में भी 11 दिन बैंक की छुट्टी (Bank Holidays)रहने वाली है. हालांकि नए जमाने में ज्यादातर बैंक के काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम होते हैं जो बिना बैंक जाए नहीं हो सकते. इसलिए यदि आपने जनवरी में किसी जरूरी बैंक संबंधी काम की प्लानिंग की है तो समय से निपटा लें. हालाकि बैंकों की छुट्टी स्थानीय आधार पर निर्भर करती है. जनवरी 2023 के  लिए आरबीआई ने बैंक होलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. आइये जानते हैं बैंक छुट्टियों की पूरी जानकारी. 

यह भी पढ़ें : Corona Booster Dose के नाम पर अकाउंट खाली कर रहे ठग, किया गया अलर्ट

आपको बता दें कि इस बार नए साल का आगमन रविवार यानि छुट्टी से ही शुरू हो रहा है. 1 जनवरी को पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा  2, 3, 4 और 26  तारीख को भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि कुछ राज्यों में इन डेट्स की छुट्टी नहीं भी रहे. क्योंकि बैंकों की छुट्टियां स्थानीय आधार तय की जाती है. इसके अलावा  1, 7, 8, 15 21, 22 और 29  जनवरी को रविवार व सैकेंड व चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

ऐसे समझें 
1 जनवरी को रविवार है पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
2 जनवरी को नव वर्ष जश्न के चलते आइजोल में बैंक संबंधी छुट्टी रहेगी
3 जनवरी को इमोइनु इरप्पा के चलते इम्फाल में छुट्टी रहेगी 
4 जनवरी को गान-नगाई इम्फाल में छुट्टी रहेगी
7 जनवरी दूसरा शनिवार पूरे देश में छुट्टी रहेगी
8 जनवरी को रविवार के चलते पूरे देश में छुट्टी रहेगी
15 जनवरी को रविवार के चलते पूरे देश में छुट्टी रहेगी 
21 जनवरी को चौथा शनिवार है, जिसके चलते छुट्टी रहेगी 
22 जनवरी को रविवार के चलते सभी जगह छुट्टी रहेगी
26 को गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी 
29 को रविवार के चलते पूरे देश में छुट्टी रहने वाली है.