logo-image

Noida: अथॉरिटी का करेगी कार्रवाई, फिर ध्वस्त किए जाएंगे अवैध फार्महाउस

यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. दो दिन बाद सेक्टर-150, 160, 168 और 135 बने अवैध फार्म हाउसों को बुलडोजर से ढहाया जाएगा. इसके बाद इसे मास्टर प्लान के अनुरूप बनाया जाएगा. ध्वस्तीकरण में जो भी खर्चा आएगा, उसकी भरपाई फार्म हाउस संचालकों से कराई जाएगी. इसके लिए फाइनल अप्रूवल मिल गया है. फार्म हाउस के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

Updated on: 17 Dec 2022, 11:42 AM

नोएडा:

यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. दो दिन बाद सेक्टर-150, 160, 168 और 135 बने अवैध फार्म हाउसों को बुलडोजर से ढहाया जाएगा. इसके बाद इसे मास्टर प्लान के अनुरूप बनाया जाएगा. ध्वस्तीकरण में जो भी खर्चा आएगा, उसकी भरपाई फार्म हाउस संचालकों से कराई जाएगी. इसके लिए फाइनल अप्रूवल मिल गया है. फार्म हाउस के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

हाल ही में डूब क्षेत्र के इन्हीं फार्म हाउसों में एक कैसिनो पकड़ा गया था. इसके बाद कार्रवाई की गतिविधि को तेज किया गया है.

30 नवंबर को प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में अभियान चलाकर 30 फार्म हाउसों को ध्वस्त किए थे. अब तक कुल 150 फार्म हाउस तोड़े जा चुके है. वहीं शिकायत मिल रही है कि जिन फार्म हाउसों को तोड़ा गया वहां दोबारा से निर्माण किया जा रहा है. साथ ही कई ने उसके स्वरूप में बदलाव करते हुए गेट भी लगा लिए है.

प्राधिकरण ने 1000 फार्महाउस को अवैध घोषित किया है, जिनको ध्वस्त किया जाएगा. हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने भी स्पष्ट कर दिया था कि कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.