logo-image

जेल में हुई कश्मीरी कैदी की मौत, इस बड़े आतंकी संगठन से जुड़े थे तार

मृतक जिस आतंकी संगठन से ताल्लुख रखता है उस संगठन पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है.

Updated on: 23 Dec 2019, 12:13 PM

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नैनी जेल (Naini Jail) में कश्मीर (Kashmir) के एक राजनीतिक कैदी की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की शनिवार को जेल में मौत हो गई. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) के सदस्य गुलाम मोहम्मद भट पर जुलाई में जन सुरक्षा कानून (PSA) अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था.

साठ साल से ज्यादा आयु के भट के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, उन्हें शुक्रवार शाम बताया गया कि भट की तबीयत ठीक नहीं है. भट के बेटे हनीफ मोहम्मद ने कहा कि शनिवार सुबह, मुझे उत्तर प्रदेश भेजा गया. शाम को मेरे नैनी जेल पहुंचने पर मुझे बताया गया कि मेरे पिता की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: CAA हिंसा पर मायावती ने जताया शोक, कहा- 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण'

हनीफ को उनके पिता का शव ले जाने की अनुमति दे दी गई और रविवार शाम हंदवाड़ा के कुलनगाम गांव में भट का अंतिम संस्कार किया गया. हनीफ ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों पहले बताया गया था कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस से उन्हें वापस ले जाने के लिए कहा और बताया कि परिवार वहां उनकी बेहतर देखभाल करेगा, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी. हमें मौत का कारण नहीं पता. जेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लिवर में परेशानी थी.

यह भी पढ़ें: पर्यावरणीय क्लीयरेंस न मिलने से ककरी कोल परियोजना बंद

जमात ए इस्लामी के बारे में
जमात ए इस्लामी पाकिस्तान की सबसे बड़ी और पुरानी सैद्धांतिक इस्लामी पुनरुद्धार आंदोलन है जिसका शुरुआत बीसवीं सदी के इस्लामी विचारक सैयद अहमद, जो समकालीन इस्लाम पुनर्जीवित संघर्ष के नायक माने जाते हैं ने पाकिस्तान की स्थापना से पहले 3 शाबान 1360 हिजरी (26 अगस्त 1941 ई) को लाहौर में किया था. भारत में इस संगठन पर प्रतिबंध है.