logo-image

निवेशकों से बोले पीएम मोदी- 'भारत में लगाया एक-एक पैसा आपको बड़ा रिटर्न देगा'

आज से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 की शुरुआत हो रही है. इस एक्सपों में हथियारों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभरते भारत की तस्वीर दिखेगी. करीब आधी दुनिया से आई हुई कंपनिया अपने हथियारों का यहां प्रदर्शन करेंगी.

Updated on: 05 Feb 2020, 02:57 PM

लखनऊ:

आज से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 की शुरुआत हो रही है. इस एक्सपों में हथियारों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभरते भारत की तस्वीर दिखेगी. करीब आधी दुनिया से आई हुई कंपनिया अपने हथियारों का यहां प्रदर्शन करेंगी. यहां भारत का कूटनीतिक कौशल भी देखने को मिलेगा. डिफेंस एक्सपों में वह कंपनियां भी आमने सामने होंगी जिनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती. इसमें एक तरफ अमेरिका और ईरान और दूसरी तरफ सऊदी और इजराइल की कंपनियां आमने सामने रहेंगी. तमाम आपसी विवाद के बाद भी ये देश भारत के बुलावे पर सहर्ष पहुंच रहे हैं.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा भारत में लगाया एक-एक पैसा आपको बड़ा रिटर्न देगा.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहाकि अफ्रीकी देशों से आए विदेश मंत्रियों के साथ बैठक होगी.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

आज स्पेस में भारत की रुचि वारफेर के लिए नहीं बल्कि वेलफेयर के लिए है.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

DRDO ने पांच नई लैब बनाई है, उन्हें 35 साल से कम उम्र के युवा ही मैनेज भी कर रहे हैं और रिसर्च भी कर रहे हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

पहले डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर को टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत समस्याएं आती थीं। इसके लिए अब रास्ते खोले गए हैं और DRDO में भारतीय उद्योगों के लिए बिना चार्ज के Transfer Of Technology की नीति बनायी गई है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

Artillery Guns, Aircraft Carrier, Frigates, Submarines, Light Combat Aircrafts, Combat Helicopters जैसे अनेक साजो-सामान आज भारत में ही बन रहे हैं: पीएम

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर के तहत यहां लखनऊ के अलावा अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट और कानपुर में Nodes स्थापित किए जाएंगे. आज अमेठी में एके 203 रायफल बनाने का ज्वाइंट वेंचर चल रहा है. आने वाले दिनों में इस वेंचर का लाभ पूरी दुनिया में दिखेगा.

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

दुनिया में जब 21वीं सदी की चर्चा होती है, तो स्वाभाविक रूप से भारत की तरफ ध्यान जाता है। आज का ये डिफेंस एक्सपो भारत की विशालता, व्यापकता, विविधता और विश्व में उसकी विस्तृत भागीदारी का सबूत है: पीएम

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

डिफेंस कॉरिडोर यूपी और तमिलनाडु में बने हैं. जिससे यहां के छोटे-छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

मिलिट्री में आज तेजी से रिफॉर्म हो रहा है. जिसका लाभ भारत के डिफेंस क्षेत्र में इनवेस्ट करने वाले निवेशकों को होगा.

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार डिफेंस सेक्टर में FDI के नियमों को बेहतर कर रही है. अब डिफेंस सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई का रास्ता साफ हुआ है.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है। मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही, डिफेंस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे: पीएम

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

मेक इन इंडिया, फार इंडिया और फार वर्ल्ड के तहत भारत आगे बढ़ रहा है.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

आज भारत सिर्फ डिफेंस का आयातक ही नहीं निर्यातक भी है. बीते पांच सालों में यह सुधार किया गया है.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

वर्तमान की आवश्यक्ताओं, भविष्य की चिंता और भूतकाल के अनुभव से आज भारत डिफेंस क्षेत्र में बढ़ रहा है.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी आवश्यक्ताओं के लिए लगातार डिफेंस का निर्माण कर रहा है. इसके साथ ही ग्लोबल लेवल पर बेंच भी रहा है.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

लखनऊ के सांसद और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही डिफेंस इनडिजाइनेशन का सपना देखा था. बीते पांच वर्षों में इसमें ज्यादा तेजी आई है. साल 2014 तक सिर्फ 270 डिफेंस लाइसेंस  दिए गए. जबकि पिछले 5 सालों में यह संख्या दोगुनी हो गई है.

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

नए टेक्नोलॉजी को पूरी दुनिया ले रही है.

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक बाजार नहीं है. बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए अवसर है. उन्होंने कहा कि लगातार पूरी दुनिया में सुरक्षा की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. इसीलिए डिफेंस एक्सपो की थीम भी आने वाले कल से जुड़ी है.

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

देश में सुरक्षा के साथ रोजगार बढ़ेगा.

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का होना एक हर्ष का विषय है. यह डिफेंस एक्सपो भारत के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो के साथ दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में शामिल हो गया है.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

सीडीएस बिपिन रावत समेत वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा और जनरल मनोज मुकंद नरवणे भी मौजूद हैं.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

डिफेंस एक्सपो में कई देशों के सेना के अधिकारी पहुंचे हैं.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत डिफेंस एक्सपो में पहुंचे.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी आज करेंगे डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

चीन और पाकिस्तान का दल नहीं हुआ शामिल.