logo-image

कैलाश चौधरी के दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ी, CM की रेस में उनका नाम उछला

कैलाश चौधरी 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने थे. कैलाश चौधरी उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था. 

Updated on: 12 Dec 2023, 03:08 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान थोड़ी देर में हो जाएगा. शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होनी है. विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा होगी.  इस बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का नाम भी सीएम की रेस में चल रहा है. बाड़मेर से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के दिल्ली वाले आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि कैलाश चौधरी 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने थे. कैलाश चौधरी उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था. 

 

कैलाश चौधरी के दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ी, CM की रेस में उनका नाम उछला यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...