logo-image

Karnataka Elections 2023: बेंगलुरु में PM मोदी कर रहे रोड शो, उमड़ी भीड़

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जतना पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी 225 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है

Updated on: 10 May 2023, 07:02 PM

New Delhi:

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 ( Karnataka Elections 2023 ) में भारतीय जतना पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी 225 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटें हैं, ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक मेगा रोड शो निकाल रहे हैं. यह रोड शो विधासभा की 13 सीटों से होता हुआ गुजरेगा. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो दो पार्ट्स (शनिवार और रविवार)  में होगा. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान कराया जाएगा, जबकि नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज बारिश से खुशनुमा रहेगा मौसम! यहां आंधी-तूफान की आशंका

पीएम मोदी का यह 26 किलोमीटर लंबा रोड शो

बीजेपी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का यह 26 किलोमीटर लंबा रोड शो सुबह 10 बजे और 1.30 बजे के बीच संपन्न कराया जाएगा. बेंगलुरु सेंट्रल में मल्लेश्वरम में जेपी नगरा से मरम्मा सर्कल की ब्रिगेड मिलेनियम तक रोड शो जाएगा. रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी पारी में रोड शो रविवार 10 बजे से शुरू होगा. वहीं, NEET एग्जाम को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक बीजेपी ने पीएम मोदी के दो दिवसीय रोड शो कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर बताया कि 6 मई को पीएम मोदी के रोड शो बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें अधिकांश इलाके कवर किए जाएंगे, जबकि 7 मई को प्रोग्राम थोड़ा छोटा होगा. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर