logo-image

सोहराबुद्दीन शेख के भाई रूबाबुद्दीन शेख पर उज्जैन में जानलेवा हमला

गुजरात मे एनकाउंटर में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख के भाई रूबाबुद्दीन शेख पर उज्जेन के पास नागदा में हमला हुआ।

Updated on: 31 Oct 2016, 11:39 PM

नई दिल्ली:

गुजरात मे एनकाउंटर में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख के भाई रूबाबुद्दीन शेख पर उज्जेन के पास नागदा में हमला हुआ है। रूबाबुद्दीन शेख पर संपत्ति विवाद को लेकर हमला हुआ। रूबाबुद्दीन और उनके गनर को उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कौन था सोहराबुद्दीन शेख?

सोहराबुद्दीन मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के झिरन्या गांव का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर था। गुजरात पुलिस ने 26 नवंबर 2005 को उसे एक कथित मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके साथ उसकी पत्नी कौसर बी को भी गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया था। सोहराबुद्दीन शेख के मध्य प्रदेश के झिरन्या गांव स्थित घर से वर्ष 1995 में 40 एके-47 राइफल बरामद हुआ था। उस पर गुजरात व राजस्थान के मार्बल व्यापारियों से हफ्ता वसूली और हत्या का मुकदमा भी दर्ज था।