logo-image

विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग द्वारा 1 करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे पीएम मोदी

पार्टी का दावा है कि यह 'विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग' होगी.

Updated on: 25 Feb 2019, 06:23 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को देश भर के 15,000 जगहों पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ताओं व स्वंयसेवकों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. पार्टी का दावा है कि यह 'विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग' होगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 28 फरवरी को एक करोड़ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं, स्वंयसेवकों व शुभचिंतकों से बातचीत करेंगे, जो 15,000 जगहों पर मौजूद होंगे, यह दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस होगी."

लोग नमो ऐप के जरिए अपने प्रश्न शीर्षक 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' पर प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Lok sabha Election 2019: मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी अखिलेश और मायावती साथ लड़ेंगे चुनाव, सीटों का फार्मूला हुआ तय

इस बातचीत के साथ मोदी का मकसद आम जनता का समर्थन जुटाना और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्य करने के लिए प्रेरित करना है.