logo-image

Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण को लेकर आई बड़ी खबर, जानें जहरीली हवा से कब मिलेगा छुटकारा?

Delhi Air Pollution: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में इस समय हवा का गहरा दबाव बन रहा है. इन दोनों ही स्थितियों के असर से दिल्ली में पिछले कई दिनों से ठहरी हवा को गति मिल सकती है

Updated on: 16 Nov 2023, 09:53 PM

New Delhi:

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में विकट हो चली वायु प्रदूषण ( Delhi Air Pollution ) की समस्या ने लोगों की तौबा करा दी है. दिनभर छाई रहने वाली धुंध की सफेद चादर की वजह से अब लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, घबराहट और बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर प्रदूषण की इस समस्या से छुटकारा कम मिलेगा. तो हम आपको बता दें क आने वाले एक-दो दिन के भीतर दिल्लीवासियों को पूर्वी हवा से ऑक्सीजन मिल सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जयपुर में जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- जनता को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

जहरीले धुएं के दिल्ली से बाहर ही रोक देगी पूर्वी हवा

दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में इस समय हवा का गहरा दबाव बन रहा है. इन दोनों ही स्थितियों के असर से दिल्ली में पिछले कई दिनों से ठहरी हवा को गति मिल सकती है. हालांकि पूर्वी हवा की गति ज्यादा नहीं होगी, लेकिन इससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. पूर्वी हवा की यह गति दिल्ली में दमघोंटू माहौल को कंट्रोल करने में काफी हद तक मददगार साबित होगी. मौसम संबंधी प्राइवेट संस्था स्काईमेट के प्रवक्ता महेश पलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव का असर काफी व्यापक हो सकता है. क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की परिस्थितियां बन रही हैं, जिसकी दिशा चीन की तरफ नजर आ रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- UP: बिजनौर में 15 साल की लड़की से रेप कर दरिंदे ने बनाया अश्लील वीडियो...हिला कर रख देगी पीड़िता की कहानी

उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार

स्काईमेट प्रवक्ता ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार बन सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से पूर्वी हवा चलने लगेंगी, जो पंजाब और परियाणा से आ रहे पराली के धुए को दिल्ली से बाहर ही रोक देगी. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस समय प्रदूषण गंभीर से अति-गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार चला गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.