logo-image

नालंदा में आज नहीं निकलेगी शोभायात्रा, हिंसक झड़प के कारण लिया गया ये फैसला

बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस को लेकर आज (18 अप्रैल) कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. पिछले साल बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प की घटना हुई थी, जिसे देखते हुए इस बार सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.

Updated on: 18 Apr 2024, 10:53 AM

highlights

  • नालंदा में आज नहीं निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा
  • एसपी ने जारी किये सख्त निर्देश
  • हिंसक झड़प के कारण लिया गया ये फैसला

Nalanda:

Nalanda Ram Navami Shobha Yatra 2024: बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस को लेकर आज (18 अप्रैल) कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. पिछले साल बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प की घटना हुई थी, जिसे देखते हुए इस बार सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. वहीं, जिला प्रशासन और एसपी के सख्त निर्देश के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया है. बुधवार (17 अप्रैल) शाम एसपी और डीएम ने फ्लैग मार्च भी किया.

आपको बता दें कि वर्षों से बिहारशरीफ में रामनवमी पर झंडा फहराने के बाद शहर में विशाल जुलूस निकाला जाता था. पिछले वर्ष लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास जुलूस पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया था. इससे भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं कई गाड़ियां भी जल गईं. वहीं एक हफ्ते तक इंटरनेट बाधित रहा. साथ ही शहर की कई दुकानों में आग लगा दी गई.

यह भी पढ़ें: महिला उम्मीदवार की मौजूदगी में मां को गालियां, चिराग ने तेजस्वी यादव की मंशा पर उठाए सवाल

नियमों का पालन

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि, 'जुलूस को लेकर कोई रोक नहीं है, लेकिन सभी को नियमों का पालन करना होगा. लाइसेंस लेना जरूरी है, और 200 लोगों के लिए 20 वॉलंटियर्स की आवश्यकता है. सभी को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा, जिस इलाके में हिंसक घटना हुई, वहां एक साथ ज्यादा लोग नहीं जाएंगे. लाखों की भीड़ को अनुशासित रखना स्वयंसेवकों के लिए भी कठिन होता है.'

एसपी अशोक मिश्रा ने आगे क्या कहा?

वहीं, एसपी ने आगे कहा कि, ''वॉलंटियर्स की जिम्मेदारी माइकिंग, रथ और भीड़ को अनुशासित रखने की है. दो-ढाई लाख की भीड़ वॉलंटियर्स अनुशासित नहीं कर सकते. पुलिस के लिए भी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होता है. जुलूस में डीजे बजाना, तलवार, लाठी-डंडा के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक है. फिलहाल शहर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लगातार शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. शहर में जुलूस के लिए लाइसेंस का आवेदन नहीं मिला है.''

बजरंग दल की पहल

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि, ''इस बार जिला प्रशासन की ओर से 200 लोगों की अनुमति दी जा रही है. इसमें 20 लोगों का आधार कार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया. पिछले साल हुई घटना का हवाला दिया जा रहा है. इसी सभी नियम को लेकर इस बार विशाल शोभायात्रा बिहार शरीफ में नहीं निकाली जाएगी. गाइडलाइन का पालन करना असंभव है.''

बहरहाल, इस वर्ष के रामनवमी उत्सव में सावधानीपूर्वक नियंत्रित जुलूस निकालने का निर्णय उत्साह और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित रहना सभी के लिए महत्वपूर्ण है.