logo-image

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में महिला मरीज को डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी, पेट से निकाली 10 किलो की सिस्ट

बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक बुजुर्ग महिला के पेट से 10 किलो का सिस्ट सफलतापूर्वक निकाला है.

Updated on: 17 Aug 2023, 08:27 PM

highlights

  • बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों मिली सफलता 
  • महिला मरीज को दी नयी जिंदगी
  • पेट से निकाला 10 किलो का सिस्ट

 

Nalanda:

बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक बुजुर्ग महिला के पेट से 10 किलो का सिस्ट सफलतापूर्वक निकाला है. बता दें कि ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और उसे 7 दिनों तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दरअसल, अस्थावां प्रखंड के कन्हैया राउत की 61 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी को पिछले 3 महीने से पेट दर्द की शिकायत थी. वहीं, पेट दर्द की शिकायत पर वह पिछले महीने 27 जुलाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल आई, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी.

इसके साथ ही आपको बता दें कि, अल्ट्रासाउंड में महिला के पेट में एक सिस्ट पाया गया. इसके बाद गुरुवार को डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राजशेखर और डॉ. प्रशांत की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर महिला को नई जिंदगी दी. इसको लेकर डॉक्टरों ने बताया कि, ''महिला ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है. अब उनकी हालत ठीक है.''

यह भी पढ़ें: स्कूलों में टॉयलेट की बदहाली देख फूटा KK पाठक का गुस्सा, सभी जिलों के DM को लिखा पत्र

साथ ही आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने ऑपरेशन करने वाले डॉ. और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, ''अस्पताल में ऑपरेशन और इलाज की समुचित व्यवस्था है. लोग दलालों के चक्कर में न पड़ें. साथ ही इलाज और ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन से मिलें और अपनी बात बताएं.'' वहीं महिला के पति कन्हैया राउत ने बताया कि, ''उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी का इलाज करा सके. इसलिए उसने अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा किया, जिसके कारण आज उसकी पत्नी को नई जिंदगी मिल गई है.''