logo-image

'मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी' - रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार (02 अप्रैल) को दौरा के समय बयान देकर साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ने जा रही हैं. रोहिणी आचार्य के इस दौरे में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही लोगों ने उन पर फूल भी बरसाए.

Updated on: 02 Apr 2024, 05:03 PM

highlights

  • रोहिणी आचार्य के दौरे से सारण में हलचल,
  • 'मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी' 
  • 'क्षेत्र में नहीं आते हैं राजीव प्रताप रूडी' - RJD

 

Patna:

Bihar Politics News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य होंगी. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. वहीं रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार (02 अप्रैल) को दौरा के समय बयान देकर साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ने जा रही हैं. रोहिणी आचार्य के इस दौरे में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही लोगों ने उन पर फूल भी बरसाए.

'मरते दम तक सेवा करूंगी' - रोहिणी आचार्य

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने दौरे में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ''यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है. मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी. मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाजिर है...''

वहीं आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने एक मीडिया से करते हुए कहा कि, ''जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा. आज देखिए भारी भीड़ उमड़ी है. मेरे पिता यहां से सांसद रहे. विकास का काम किए. हम भी करेंगे. जनता का प्यार मिल रहा है.''

आपको बता दें कि इस दौरान रोहिणी आचार्य पर फूलों की बारिश भी हुई. राजद कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर फूल बरसाए, महिलाओं ने माला पहनाकर रोहिणी आचार्य का स्वागत किया, इस रोड शो में सैकड़ों गाड़ियां शामिल हुईं. इसके अलावा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रोहिणी भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करती नजर आईं.

'क्षेत्र में नहीं आते हैं राजीव प्रताप रूडी' - राजद कार्यकर्ता

वहीं आपको बता दें कि इस मौके पर रोड शो में मौजूद राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि, ''काफी भीड़ हो गयी है. रोहिणी आचार्य की सारण में बड़ी जीत होगी. जनता साथ है. लालू यादव ने यहां बतौर सांसद काफी काम किया था. यह भीड़ वोट में तब्दील होगी. रोहिणी आचार्य युवा हैं. विकास के लिए काम करेंगी. राजीव प्रताप रूडी कभी क्षेत्र में नहीं आते हैं ना काम करते हैं.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं, इस बार भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है. वह 2019 से पहले 2014 में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. इस बार उनके खिलाफ रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: 'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान