logo-image

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: करमज्योति दलाल ने डिस्कस-थो में जीता ब्रॉन्ज, भारत को कुल 3 पदक

करमज्योति ने महिलाओं की एफ55 वर्ग में आखिरी क्षणों में 19.02 मीटर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज जीता। उन्होंने बहरीन की अलोमरी रोबा को मामूली अंतर से पीछे छोड़कर यह मेडल जीता। रोबा ने 19.01 मीटर थ्रो किया।

Updated on: 22 Jul 2017, 04:43 PM

नई दिल्ली:

लंदन में जारी वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की करमज्योति दलाल ने डिस्कस-थो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके साथ ही पैरा-एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई है।

करमज्योति ने महिलाओं की एफ-55 वर्ग में आखिरी क्षणों में 19.02 मीटर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज जीता। उन्होंने बहरीन की अलोमरी रोबा को मामूली अंतर से पीछे छोड़कर यह मेडल जीता। रोबा ने 19.01 मीटर थ्रो किया।

पिछले साल रियो-पैरालम्पिक में करमज्योति का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

बता दें कि इसी साल सुंदर सिंह गुर्जर ने पैरा-ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक F-46 स्पर्धा में गोल्ड जीतकर भारत का खाता खोला था। इसके दो दिन बाद अमित सरोहा ने क्लब थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने एफ-51 वर्ग में पदक जीता था।

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: इतिहास रचने से एक कदम दूर भारतीय टीम, इंग्लैंड से रविवार को खेला जाएगा मैच