logo-image

MotoGP Bharat 2023 : देश में पहली बार हो रही है मोटो GP रेस, ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन, जानें टिकट से लेकर सभी डिटेल्स

MotoGP Bharat 2023 Live Streaming: देश में पहली बार मोटोजीपी रेस का आयोजन किया जा रहा है. इस रेस का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा, जो 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक चलेगी.

Updated on: 21 Sep 2023, 02:18 PM

नई दिल्ली:

MotoGP 2023 India : भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस होने जा रहा है. इस रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा. इंडिया ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन तीन दिन 22 से 24 सितंबर तक चलेगा. वहीं भारत इसका आयोजन करने वाला 31वां देश बन जाएगा. इस रेस में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के कई बड़े दिग्गज बाइक रेसर भारत पहुंच चुके हैं. देश में इससे पहले यहीं पर फॉर्मूला वन रेस का आयोजन किया गया था.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की बात करें तो यह 5.14 किलोमीटर लंबा है और इसकी गिनती वर्ल्ड के फेमस रेसिंग ट्रैक में की जाती है. मोटो जीपी रेस का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इसके अलावा इसकी टिकट खरीदकर आप इस बाइक रेस का आनंद ले सकते हैं. इस रेस में 19 देश के रेसर हिस्सा ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st ODI : मोहाली में चलता है ऑस्ट्रेलिया का सिक्का, भारत अब तक नहीं दे पाया है शिकस्त

कैसे बुक करें इंडिया ग्रैंड प्रिक्स की टिकट?

मोटो जीपी रेस को सर्किट से देखने के लिए आप इसकी टिकट BookMyShow से खरीद सकते हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस रेस के लिए प्रत्येक दिन के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी. टिकटों की कीमत की बात करें तो इसका सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का है और अधिकतम टिकट की कीमत 180,000 रुपए है.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका को नॉर्खिया के बाद लगा एक और बड़ा झटका, चोट की वजह से स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

मोटो जीपी टिकटों के प्राइस की कीमत 800 रुपए, 2,500 रुपए, 6,000 रुपए, 8,000 रुपए, 15,000 रुपए, 25,000 रुपए, 40,000 रुपए, 80,000 रुपए और सबसे महंगी वीआईपी विलेज लाउंज टिकट की कीमत 180,000 रुपए है, जिसमें फूड और ड्रिंक्स भी शामिल है.

घर में देख सकते हैं मोटो जीपी रेस की लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

पहली बार देश में आयोजित हो रही मोटो जीपी रेस का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. फैंस इस रेस का लुत्फ टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं. वहीं इस रेस की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी.