logo-image

एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: मोहम्मद अनस, राजीव, एमोज जैकब पहुंचे सेमीफाइनल में

भारत ने 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्यिनशिप में गुरुवार को अच्छी शुरुआत की।

Updated on: 06 Jul 2017, 04:24 PM

भुवनेश्वर:

भारत ने 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्यिनशिप में गुरुवार को अच्छी शुरुआत की। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्म्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।

अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा।

और पढ़ेंः किंग्स्टन वनडे: सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, विंडीज के लिए बराबरी का मौका

जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह तीन धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने।

हीट चार में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने। पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया।

महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।

और पढ़ेंः InPics: 'बोस' के लिए राजकुमार राव ने बढ़ाया 11 किलो वजन, देखकर हैरान हो जाएंगे आप