logo-image

Novak Djokovic: ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद भावुक हुए नोवाक जोकोविच, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद नोवाक जोकोविच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ग्रीस के सितपितास को फाइनल में हराने के बाद नोवाक जोकोविच खुशी से झूम उठे और भावुक भी नजर आए.

Updated on: 29 Jan 2023, 11:02 PM

नई दिल्ली:

Novak Djokovic Australian Open 2023: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के सितपितास को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने रविवार को मेलबर्न के रॉड लेवल एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 7-6 से ग्रीस के सितपितास को हराया. इस तरह नोवाक जोकोविच ने अब तक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) की बराबरी कर ली है. राफेल नडाल ने भी अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इसके अलावा नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में की वापसी

नोवाक जोकोविच का वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद नोवाक जोकोविच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ग्रीस के सितपितास को फाइनल में हराने के बाद नोवाक जोकोविच खुशी से झूम उठे और भावुक भी नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोवाक जोकोविच का यह 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल रहा. हालांकि जोकोविच इस टूर्नामेंट की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा खिताब को अपने नाम किया. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)

1. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 22(ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-2, विम्बलडन-7, यूएस-3)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5) 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी!

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)

33- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास