logo-image

RR vs SRH: अब्दुल समद का नो बॉल पर पकड़ गया कैच, क्रॉस किया क्रीज, फिर कैसे आए स्ट्राइक पर?

इस आखिरी बॉल पर अब्दुल समद ने छक्का जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई. इस गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि सबके मन में एक सवाल खड़ा हो गया. जो गेंद नो बॉल रही थी उस पर समद और मार्को यानासन रन लेते हुए एक दूसरे को क्रॉस कर चुके थे फिर आखिरी गेंद पर स

Updated on: 08 May 2023, 05:55 PM

नई दिल्ली:

RR vs SRH No Ball: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने अपने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में एसआरएच ने 6 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला. इस मुकाबले में एसआरएच को जीत के लिए आखिरी गेंद में 5 रनों की जरुरत थी. तब सनराइजर्स के बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने संदीप शर्मा के गेंद पर ने बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन उनका लॉन्ग ऑफ पर कैच लपक लिया गया. मगर यह गेंद नो बॉल रही. इसकी वजह से समद को जीवनदान भी मिल गया और जीत के लिए 1 एक्स्ट्रा बॉल भी मिली. 

इस आखिरी बॉल पर अब्दुल समद ने छक्का जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई. इस गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि सबके मन में एक सवाल खड़ा हो गया. जो गेंद नो बॉल रही थी उस पर समद और मार्को यानासन रन लेते हुए एक दूसरे को क्रॉस कर चुके थे फिर आखिरी गेंद पर समद दोबारा से स्ट्राइक पर कैसे आए.

यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में ‘डरे हुए’ Sachin Tendulkar की वो तूफानी पारी, जब वो विरोधी टीम के एडम गिलक्रिस्ट को लगना चाहते थे गले

वहीं इस मैच में जियो सिनेमा पर कमेंट्री कर रहे रॉबिन उथप्पा और ग्रीम स्वान भी कन्फ्यूज हो गए. स्वान ने हैरानी जताते हुए कहा था, 'क्या कैच लेने से पहले वे (अब्दुल समद) क्रॉस कर गए और एक रन पूरा किया? क्या उन्होंने दौड़कर एक रन लिया?' उथप्पा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्होंने क्रॉस किया. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने रन लिया.' स्वान ने तब कहा, 'अब 1 गेंद में 3 रन चाहिए.'

इस बारे में समद ने मैच के बाद कहा था, 'हमने देखा गेंद नो बॉल थी तो हम रन लेते हुए क्रॉस कर चुके थे. ऐसे में मैंने मार्को से वापस आने को कहा.' वहीं इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैच लपके जाने के बाद अब्दुल समद और यानसन वापस अपनी-अपनी क्रीज की तरफ भागते हैं. वहीं ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने क्रीज पर भी वापस नहीं आते तब भी समद स्ट्राइक पर होते.

अंपायर ने समझाया नो बॉल का पूरा गणित

इंडियन एक्सप्रेस ने एक आईपीएल अंपायर के हवाले से लिखा है, 'मामला समद के तेजी से अपने क्रीज पर लौटने से जुड़ा नहीं है. गेंद नो बॉल थी और एक बार गेंद को  कैच लपका जाता है तो वह डेड बॉल मानी जाती है. नए नियमों के अनुसार यदि सही गेंद पर किसी बल्लेबाज का कैच लिया जाता है तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आता है. पहले होता था कि नॉन स्ट्राइकर स्ट्राइक पर आ जाता था. वैसे ही अब नो बॉल पर भी ऐसा ही कुछ है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज का कैच लपके जाने से पहले पहले वह क्रीज को क्रॉस किया है या नहीं. इस गेंद को गिना नहीं जाता ना ही इस पर कोई रन मिलता है. सिर्फ नो बॉल का एक रन मिलता है. जो बल्लेबाज स्ट्राइक पर होता है वहीं वह फ्री हिट वाला गेंद को खेलता है. इसलिए इस मैच में जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरुरत थी.'