logo-image

Tat trick in IPL: रोहित-युवी से लेकर राशिद खान तक, इन खिलाड़ियों ने लिए हैं आईपीएल में हैट्रिक

भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने आईपीएल के एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने साल 2009 में पंजाब के ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहली हैट्रिक ली. फिर उसी सीजन में डेक्कन चार्जर्स

Updated on: 10 Apr 2023, 11:52 AM

नई दिल्ली:

List of Hat-tricks in IPL history: आईपीएल 2023 में राशिद खान ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक ली. यह आईपीएल में उनका पहला हैट्रिक था. उन्होंने राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. यह उनकी टी20 करियर की चौथी हैट्रिक थी. राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि राशिद खान की हैट्रिक के बावजूद गुजरात टाइटन्स को केकेआर के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. केकेआर को इस मुकाबले में जीत रिंकू सिंह ने दिलाई. उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'रिंकू भैया जिंदाबाद..', रिंकू सिंह के 5 छक्के के बाद श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में की तारीफ, Video

आईपीएल के इतिहास की यह 22वीं हैट्रिक रही. आईपीएल में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक पूरी की है. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रिकॉर्ड लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. उन्होंने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लगाई है. वहीं युवराज सिंह ने एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL Records: रिंकू सिंह के 5 छक्के, राशिद खान की हैट्रिक, गुजरात और केकेआर मैच में बने कई रिकॉर्ड

युवराज ने लिए एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक

भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने आईपीएल के एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने साल 2009 में पंजाब के ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहली हैट्रिक ली. फिर उसी सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दूसरी हैट्रिक लेने का कारनामा किया. आईपीएल में हैट्रिक लेने का कारनामा रोहित शर्मा भी कर चुके हैं. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. 

आईपीएल हैट्रिक की लिस्ट: 

1- साल 2008- लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) खिलाफ, किंग्स इलेवन पंजाब
2- साल 2008-अमित मिश्रा (DD) खिलाफ डेक्कन चार्जर्स 
3- साल 2008- मखाया एनटिनी (CSK) खिलाफ, केकेआर 
4- साल 2009 युवराज सिंह (KXIP) खिलाफ, आरसीबी
5-साल 2009- रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) खिलाफ, मुंबई इंडियंस 
6-साल 2009- युवराज सिंह (KXIP) खिलाफ, डेक्कन चार्जर्स 
7- साल 2010- प्रवीण कुमार (RCB) खिलाफ, राजस्थान रॉयल्स 
8- साल 2011-अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) खिलाफ, किंग्स इलेवन पंजाब
9- साल 2012-अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) खिलाफ, पुणे वॉरियर्स 
10- साल 2013 - सुनील नरेन (KKR) खिलाफ, किंग्स इलेवन पंजाब
11- साल 2013- अमित मिश्रा (SRH) खिलाफ, पुणे वॉरियर्स 
12- साल 2014- प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) खिलाफ, केकेआर
13- साल 2014- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) खिलाफ, एसआरएच
14- साल 2016- अक्षर पटेल (KXIP) खिलाफ, गुजरात लॉयन्स 
15- साल 2017- सैमुअल बद्री (RCB) खिलाफ, मुंबई इंडियंस
16- साल 2017- एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) खिलाफ, राइजिंग पुणे सुपर जायंट 
17- साल 2017- जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट ) खिलाफ एसआरएच 
18- साल 2019- सैम कुरेन (KXIP) खिलाफ, दिल्ली कैपिटल्स 
19- साल 2019- श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) खिलाफ, आरसीबी 
20- साल 2021- हर्षल पटेल (RCB) खिलाफ, मुंबई इंडियंस
21- साल 2022- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) खिलाफ, केकेआर
22- साल 2023- राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) खिलाफ, केकेआर