logo-image

KKR vs RCB: शार्दुल ठाकुर-रिंकू सिंह की तूफानी पारी, कोलकाता ने बैंगलोर को दिया इतने रनों का लक्ष्य

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore

Updated on: 06 Apr 2023, 09:19 PM

नई दिल्ली:

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Live Score: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 204 रन बनाया है. केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा और डेविड विली ने 2-2 विकेट लिए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा. उन्हें डेविड विली ने अपना शिकार बनाया. अय्यर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड विली ने केकेआर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने मनदीप सिंह को अपना शिकार बनाया. वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद  ब्रेसवेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा झटका दिया. उन्होंने नितीश राणा महज 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

कर्ण शर्मा  ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रहमानुल्लाह गुरबाज़ के रूप में बड़ा झटका दिया. गुरबाज़  अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद कर्ण शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार दूसरा झटका दिया. आंद्रे रसेल बिना खाता खोले ही आउट हुए. 

एक समय में केकेआर की टीम बैकफूट पर नजर आ रही थी, लेकिन फिर यहां से शार्दुल ठाकुर और रिंकु सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 47 गेंदों में 103 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद रिंकु सिंह 33 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. शार्दुल ठाकुर भी 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती