logo-image

IPL 2024 : ये है राजस्थान रॉयल्स का सबसे महंगा खिलाड़ी, जो 15 साल बाद जिताएगा टीम को ट्रॉफी

Rajasthan Royals : आइए आपको यहां बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी की, जो निभा सकते हैं खिताबी जीत में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं...

Updated on: 10 Feb 2024, 04:51 PM

नई दिल्ली:

Rajasthan Royals : इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतने वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले कुछ वक्त से अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस को निराश कर रही है. एक के बाद एक सीजन बीतते गए और 15 साल हो चुके हैं, मगर ये टीम दूसरी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. मगर, अब आईपीएल 2024 में ये टीम मजबूती के साथ मैदान पर उतरकर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी. तो आइए आपको यहां बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी की, जो निभा सकते हैं खिताबी जीत में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं.

संजू सैमसन है सबसे महंगा क्रिकेटर

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2018 में संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन 2021 में फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन को सालाना 14 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. मगर, अब तक उनकी कप्तानी में टीम सिर्फ एक बार फाइनल तक पहुंच सकी है. मगर, अब IPL 2024 में सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम खिताब जीतकर 15 सालों के सूखे को खत्म कर सकती है. याद हो भारत ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली और एकमात्र ट्रॉफी जीती थी. 

ये भी पढ़ें : IPL : क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन ने अब तक खेले गए 152 आईपीएल मैचों में 137.19 की स्ट्राइक रेट और 29.23 के औसत से 3888 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. पिछले सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, क्योंकि 14 मुकाबलो में 153.39 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा , शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बॉलिंग से करियर शुरू करने वाले रोहित आखिर कैसे बने थे बल्लेबाज? हादसे ने बदल दी किस्मत