logo-image

GT vs MI : ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग-XI, इन प्लेयर्स को मिलेगी जगह!

GT vs MI Predicted-XI : आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला गुजरात टायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले आइए आपको दोनों टीमों की संभावित इलेवन के बारे में बताते हैं...

Updated on: 23 Mar 2024, 08:34 PM

नई दिल्ली:

GT vs MI Predicted-XI : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टायटंस के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. हाईवोल्टेज मुकाबले में एक तरफ होगी हार्दिक पांड्या की मुंबई, तो दूसरी ओर शुभमन गिल की गुजरात टायटंस होगी. दोनों ही कप्तान पहले मैच में अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरकर जीत हासिल करना चाहेंगे. तो आइए आपको इस अहम मैच से पहले दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-इलेवन के बारे में बताते हैं...

GT vs MI Predicted Playing-XI : 

GT : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.

MI : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल.

टीम इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी। शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, सुशांत मिश्रा, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, साई किशोर, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, विजय शंकर, बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, उमेश यादव.

कैसी रहेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?

GT vs MI के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. वैसे तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिचे हैं. माना जा रहा है कि मुंबई और गुजरात के बीच होने वाला ये हाईवोल्टेज मैच हाई स्कोरिंग पिच पर खेला जा सकता है. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में फैंस को 24 मार्च को GT vs MI के बही हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : 'हम ये नहीं कह सकते वो कप्तान नहीं हैं...' रोहित शर्मा को लेकर ये क्या कह गए रैना