logo-image

IPL 2023 : SRH vs KKR मैच में कैसी होगी पिच?

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Updated on: 04 May 2023, 12:34 PM

highlights

  • SRH vs KKR के बीच खेला जाएगा IPL 2023 का 47वां मैच
  • बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच
  • हाईस्कोरिंग मैच की है उम्मीद

नई दिल्ली:

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर KKR 9 मैचों में से 3 जीतकर 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है, तो वहीं 8 में से 3 मैच जीतकर SRH 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. ऐसे में ये मुकाबला कांटे का होगा, क्योंकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को हर मैच में अपना बेस्ट देना होगा. 

कैसी नजर आ रही है पिच?

SRH vs KKR के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है. वहीं शुरुआत में पेसर्स से स्विंग देखने को मिल सकती है. लेकिन ये पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रह सकती है, इसलिए यहां छक्के-चौकों की बारिश तय है. ऐसे में फैंस को IPL 2023 के एक और हाई स्कोरिंग मैचकी उम्मीद रहेगी.

इस मैदान पर पिछला मैच SRH vs KKR के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 192 रन बनाए थे. जवाब में घरेलू टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी और 14 रन से मैच हार गई थी.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : अब खुलेगी KKR की किस्मत, टीम से जुड़ा वेस्टइंडीज का धाकड़ बल्लेबाज

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच KKR ने जीते हैं, तो वहीं 9 मैचों में SRH ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स तो KKR के पक्ष में हैं. मगर, SRH को हल्के में नहीं लिया जा सकता. पिछले मैच में उन्होंने 9 रन से दिल्ली को मात दी थी. वहीं KKR, GT के हाथों हारकर आ रही है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक