logo-image

RR vs SRH : राजस्थान, हैदराबाद मैच की ये हैं Dream 11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

RR vs SRH Dream 11 Team : आईपीएल 2023 में आज दूसरा मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 07 May 2023, 11:59 AM

नई दिल्ली:

RR vs SRH Dream 11 Team : आईपीएल 2023 में आज दूसरा मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मुकाबला जयपुर के मैदान पर होना है. टीमों की बात करें तो राजस्थान की टीम चौथे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर है. राजस्थान की जहां नजर टॉप 2 में फिनिश करने पर होगी. वहीं हैदराबाद की टीम चाहेगी कि कैसे भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई जाए. हालांकि हैदराबाद के लिए समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि टीम का खेल पिछले कई सीजन में खराब चल रहा है. आपको बताते हैं कि आज के राजस्थान और हैदराबाद मुकाबले के लिए Dream 11 टीम क्या हो सकती है.

RR vs SRH Dream 11 Team :

विकेटकीपर: एस सैमसन, एच क्लासेन

बल्लेबाज: वाई जायसवाल, ए शर्मा, डी पडिक्कल, डी ज्यूरेल

ऑलराउंडर: आर अश्विन, ए मार्कराम, एम जानसन

गेंदबाज: टी नटराजन, एम मार्कंडे.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को जानसन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी.

राजस्थान रॉयल्स टीम:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, मुरुगन अश्विन, जो रूट , कुलदीप यादव, केएम आसिफ, जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बासित, कुणाल सिंह राठौर.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (w), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, ग्लेन फिलिप्स, विवरेंट शर्मा, नीतीश रेड्डी, संवीर सिंह, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, आदिल राशिद, अकील होसेन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, उपेंद्र यादव.