logo-image

ODI World Cup Record : रोहित-कोहली नहीं, वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकल रहे हैं ज्यादा रन

ODI World Cup : वनडे वर्ल्ड कप में एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

Updated on: 30 Sep 2023, 11:58 AM

नई दिल्ली:

Most Runs In ODI World Cup : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए सभी टीमें तैयार है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं विश्व कप से पहले हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शायद आपको हैरानी हो सकती है. बता दें कि मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

शाकिब इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कमान भी संभालेंगे. वहीं शाकिब ने विश्व कप में अब तक 29 पारियों में 45.84 की औसत से 1146 रन बना चुके हैं.  जो मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा हैं. विश्व कप में शाबिक के बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. वहीं इस लिस्ट में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 26 पारियों में 46.82 के औसत से 1030 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Dream11 Prediction Warm Up Match : भारत बनाम इंग्लैंड मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम

लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने वनडे विश्व कप में 18 पारियों में 62 की औसत और 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 992 रन बनाए है. मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में चौथा नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 17 पारियों में 65.2 की औसत से 978 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. देखा जाए तो रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 22 पारियों में 56.94 की औसत से 911 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 28 पारियों में 38.13 की औसत से 877 रनों के साथ छठे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 20 पारियों में 46.33 की औसत से 834 रन बनाने के साथ सातवें नंबर पर हैं. 

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (एक्टिव प्लेयर्स)

शाकिब अल हसन- 1146
विराट कोहली- 1030
डेविड वॉर्नर- 992
रोहित शर्मा- 978
केन विलियमसन- 911 
मुशफिकुर रहीम- 877
स्टीव स्मिथ- 834.