logo-image

ODI World Cup 2023 : ये 6 दिग्गज आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते आएंगे नजर, लिस्ट में 3 भारतीय नाम शामिल

ICC World Cup 2023 : अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाना है. तब तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, इस बात की संभावना बेहद कम है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे.

Updated on: 02 Oct 2023, 06:01 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma & Virat Kohli : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट के सबसे बड़ा मंच सज गया है और सभी इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवि अश्विन जैसे दिग्गजों का यह आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप होगा?

दरअसल, अगला वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाना है. रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप तक वह 40 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, इस बात की संभावना बेहद कम है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 तक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वहीं अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इसमें रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे इस बात की भी उम्मीद कम है. वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट में आराम दिया जा सकता है या फिर वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड! इस मामले में सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 35 साल के हो गए हैं. वर्ल्ड कप 2027 तक विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, ऐसे में उनकी भी अगले वर्ल्ड कप में खेलना की संभावना बेहद कम है. यह वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा.

इन दिग्गजों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप

इसके अलावा भारतीय स्टार स्पिनर रवि अश्विन भी 37 साल के हो गए हैं. बहरहाल, इन तीनों भारतीय क्रिकेटरों का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इसके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और बांग्लादेश शाकिब अल हसन आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं. डेविड वार्नर 37 साल के हैं. जबकि बेन स्टोक्स और शाकिब अल हसन की उम्र क्रमशः 32 साल और 36 साल है. ऐसे में ये अगले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे इस बात की संभावना बेहद कम है.