logo-image

ENG vs NZ ICC World Cup 2023 : जानें कब कहां और कैसे देख सकेंगे इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का Live मैच

ENG vs NZ World Cup 2023 Live Streaming : भारत में कल से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

Updated on: 04 Oct 2023, 08:08 PM

नई दिल्ली:

ENG vs NZ ODI World Cup 2023 Live Streaming : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कल से यानी की 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का लाइव मैच (ENG vs NZ Live Streaming) आप कब, कहां और कैसे देख सकेंगे. 

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का पहला मैच?

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं.

कितने बजे खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच?

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (IST) शुरू होगा.

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच की मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा. ऐसे में आप यहां फ्री में इस मैच का लुफ्त उठा सकेंगे

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच को टीवी पर कहाँ देखें?

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का सीधा प्रसारण सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर उपलब्ध होगा.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड

इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .ग्लैंड-

न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में हो गई ऋषभ पंत की एंट्री, गिल-ईशान के साथ इस भूमिका में आए नजर