logo-image

लॉकी फर्ग्यूसन के गले में शिकायत, कोरोनावायरस के डर से मिला एकांतवास

कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है. पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी.

Updated on: 14 Mar 2020, 06:40 PM

सिडनी:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के बाद गले में शिकायत हुई. इसी कारण उन्हें कोरोनावायरस के डर से 24 घंटे के लिए एकांतवास में रखा गया है. कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है. पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के कोहराम को देखते हुए विराट कोहली ने देशवासियों से की एहतियात बरतने की अपील

नेगेटिव निकले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "पहले वनडे के बाद गले में शिकायत के चलते स्वास्थ नियमों को ध्यान में रखते हुए फर्ग्यूसन को अगले 24 घंटे के लिए टीम होटल में ही एकांतवास में रखा गया है. एक बार जब उनकी जांच का परिणाम आ जाएगा वो टीम में वापस लौट आएंगे." इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था जो नकारात्मक आया था.