logo-image

India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज (3 अगस्त) ब्रायन लारा स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा. टीम अपना 200वां टी20 मैच खलने उतरेगी.

Updated on: 03 Aug 2023, 03:45 PM

नई दिल्ली:

India vs South Africa 1st T20 2006 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज (3 अगस्त) ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का यह 200वां टी20 मैच होगा. इससे पहले भारतीय टीम 199 टी20 मैच खेल चुकी है. बता दें कि टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 मैच साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी खेला था, तब भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने सिर्फ एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया की इस जीत में दिनेश मोंगिया और दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं गेंदबाजी में जहीर खान और अजीत अगरकर ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट पर 126 रन बनाए. कप्तान ग्रीम स्मिथ 21 गेंदों में 16 रन बनाकर थे. जबकि हर्शल गिब्स 7 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वहीं एबी डिविलियर्स भी महज 4 गेंदों में 6 बनाए थे. एल्बी मोर्कल ने 18 गेंदों में 27 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में भारत के लिए जहीर और अजीत अगरकर ने शानदार गेंदबाज की. जहीर ने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि अजित अगरकर ने 2.3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. इसके अलावा श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह को भी 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: Team India Records: भारतीय बल्लेबाजों के ये तीन रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए

127 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत के लिए दिनेश मोंगिया और कार्तिक ने अच्छा कमाल दिखाया था. मोंगिया ने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 38 रन बनाए. जबकि कार्तिक ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था.  सुरेश रैना 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे. एमएस धोनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इस तरह भारत ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया था.